ऐसी कौन सी मछली है जिसमें दिल नहीं होता

दोस्तो आज हम जानेंगे की UPSC और IPS में कैसी सबाल पूछा जाता है।

 1. ऐसी कौन सी मछली है जिसमें दिल नहीं होता?

जवाबः जेलीफिश ।



2. भारत में पहला डाकघर कब और कहां खुला था?


जवाबः कोलकाता में सन 1727 में।

3. भारत में हीरे की खानें कहां पर स्थित हैं?


जवाबः मध्यप्रदेश के पन्ना में।

4. ऐसा कौन सा जानवर है जो अधिकांश काम अपनी नाक से करता है?


जवाबः हाथी।

5. भारत की पहली महिला आईएएस अधिकारी कौन थीं?


जवाबः भारत की पहली महिला आईएएस अधिकारी अन्ना राजम मल्होत्रा थीं। वो 1951 बैच की आईएएस अधिकारी थीं।

6. वो कौन सा जंतु है जिसकी आकृति पैर में पहनने वाली चप्पल की तरह होती है?


जवाबः पैरामीशियम।

7. वो कौन सा देश हैं जहां मच्छर नहीं पाए जाते हैं?


जवाबः फ्रांस।

8. अमूल का पूरा नाम क्या है?


जवाबः आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड।

9. भारत का राष्ट्रीय भोज क्या है?


जवाबः खिचड़ी। 

10. भारत में पहली मेट्रो ट्रेन कहाँ शुरू हुयी थी?


जवाबः कोलकाता। 

ऐसे ही ओर भी सबलो के लिए। यहा क्लिक करे।


दोस्तो ये जानकारी आपको कैसी लगी आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। और ऐसी ही सबालो के जबाब के लिए रेड बटन पे क्लिक करके पेज को फॉलो करें। और अपने दोस्तों को भी शेयर करें।

Thanks



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यह ब्लॉग खोजें