WHO IS THE RICHEST PERSON IN SHARK TANK INDIA जाने हिंदी में

शार्क टैंक इंडिया शो के सबसे अमीर जज कौन है। किनके पास कितना पैसा है?



शार्क टैंक इंडिया (SHARK TANK INDIA) :- रियलिटी TV शो शार्क टैंक इंडिया जब से इंडिया में आया है। तब से यह काफी पॉपुलर शो में से एक है। हर लोग इसको काफी पसंद कर रहे है। इसका FIRST SESSION खत्म हो चुका है। जिसमें बहुत सारे स्टार्टअप में अपने आइडिया को शार्क के सामने यानी जज के सामने प्रस्तुत किया । और बहुत सारे स्टार्टअप को शार्क  के द्वारा पैसे भी दिया गया ।

यह सो आज के समय में इंडिया में काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसके पहले सेशन में 35 एपिसोड हुए जिसमें करीब 67 स्टार्टअप को अब तक 57 लाख डॉलर (42करोड़ रुपया)  की फंडिंग मिल चुकी है।

 इसी के साथ आज के समय में हर लोगों के मन में एक सवाल चल रहा है। कि आखिर जजों के पास कितना पैसा है कि वह दिल खोल कर पैसे लगा रहे हैं । और यह कि सबसे ज्यादा पैसा किसके पास है।  
आइये देखते है। किनके पास कितना पैसा है।

1. अमन गुप्ता (AMAN GUPTA)





अमन गुप्ता CO- फाउंडर है  BOAT के जिसकी सुरुआत 2015 में हुआ । जिसमें उन्होंने ऑडियो प्रोडक्ट लांच किया जैसे :- एयर फोन, हेडफोन, ब्लूटूथ हैडफ़ोन,  वायरलेस चार्जर, और भी बहुत कुछ आज SHARK TANK INDIA के  जज में सबसे अधिक पैसा अमन गुप्ता के पास है । 

TIMES OF INDIA के रिपोर्ट के अनुसार इनकी NET WORTH INCOME 93 मिलियन डॉलर यानी करीब 700 करोड़ है।

2. अशनीर ग्रोवर (ASHNEER GROVER) 





ASHNEER GROVER को -  फाउंडर है । BHARAT PAY के।  इसके अलाबा इन्होंने ओर भी बहुत सारे कंपनी में इन्वेस्ट किये हुए है।

GQ INDIA के REPORT के अनुसार इनके पास 90 मिलियन डॉलर यानी 670 करोड़ रुपया है।


3. नमिता थापर (NAMITA THAPAR)





शार्क टैंक इंडिया में सबसे अमीर महिला नमिता थापर है। 
यह EMCURE PHARMACEUTICAL की अजकुटिव DIRECTER है। इसके अलाबा वह INCREDIBAL VENTURER की फाउंडर भी है। इसके अलाबा और भी बहुत सारी कंपनी में शेयर इन्वेस्ट किये हुए है।

GQ INDIA के REPORT के अनुसार इनकी TOTAL NETWORTH 8.28 करोड़ डॉलर यानी 617 करोड़ रुपया है।

4. पीयूष बंसल (PIYUSH BANSAL)






पीयूष बंसल लेंसकार्ट के फाउंडर एंड CEO है । पीयूष बंसल ने LENSKART की सुरुआत 2010 में की थी। LENSKART इंडिया की सबसे बड़ी चश्मा बनाने वाली कंपनी बन चुकी है। LENSKART ONLINE और OFFLINE दोनों तरीके से चश्मा बचती है। पीयूष बंसल LENSKART के अलाबा और भी बहुत सारे कंपनी में भी इन्वेस्ट कर चुके है। 

GQ INDIA के REPORT के अनुसार इनका TOTAL NET WORTH 80 मिलियन डॉलर यानी 595 करोड़ रुपया है।

5. अनुपम मित्तल (ANUPAM MITTAL)





अनुपम मित्तल भारत की टॉप मैट्रिमोनियल वेबसाइट SHADHI.COM के फाउंडर हैं । इन्होंने फिल्म भी प्रोड्यूस कर चुके हैं इसके अलावा तकरीबन 200 कंपनी में शेयर होल्डर हैं ।MAKAAN.COM, MAUJ MOBILE APPS PEOPLE PICTURE, OLA CAB, REEVOG, BIZZTM, AND MANY MORE COMPANY  में इनकी हिसेदारी है।  

GQ INDIA के REPORT के अनुसार इनकी टोटल नेट वर्थ 70 मिलियन डॉलर यानी 7 करोड डॉलर है ।
.

6. गजल अलघ (GHAZAL ALAGH )





गज़ल अलघ मामा अर्थ के को-फाउंडर हैं । यह कंपनी मां और बच्चों की त्वचा से संबंधित प्रोडक्ट बनाती हैं । इसके अलाबा ओर भी बहुत सी कंपनी में इन्वेस्ट किये हुए है। 

NEWS CRUNCH के अनुसार इनकी नेट वर्थ इनकम 17 मिलियन डॉलर है।

7. विनीता सिंह (VINITA SINGH)





विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिक के फाउंडर हैं। इसके अलाबा इन्होंने ओर भी बहुत सारी कंपनी में भी इन्वेस्ट किये हुए है।

 GQ INDIA KE REPORT के अनुसार इनकी नेट वर्थ इनकम 8 मिलियन डॉलर है।

इसे भी पढ़े।



दोस्तो आज अपने जाने शार्क टैंक इंडिया के जज के NET WORTH INCOME के बारे में । अगर आपको ये लेख अच्छी लगी तो आप अपनी राय COMMENT में लिखे ओर अपने दोस्तों को भी शेयर करे।
THANKS










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यह ब्लॉग खोजें